अमेरिका और चीन के भंवर में फंसा शेयर बाजार, डूबने-उतराने में निकल गया मौका

नई दिल्ली| बीते सप्ताह सकारात्मक वैश्विक संकेतों और अमेरिका और चीन में व्यापार को लेकर जारी होड़ के बीच घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। बीते सप्ताह सेसेक्स 33,000 अंकों को मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे तथा निफ्टी 10,000 अकों के वैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद रहे।

शेयर बाजारों

शेयर बाजारों में जारी रहा उतार-चढ़ाव

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 372.14 अंकों या 1.14 फीसदी की वृद्धि के साथ 32,968.68 पर और निफ्टी 123.25 अंकों या 1.23 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,121.30 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 268.48 अंकों या 1.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 15,962.59 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 193.18 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 16,994.36 पर बंद हुआ।

सोमवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 469.87 अंकों या 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 33,066.41 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 107.98 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,174.39 पर बंद हुआ। वहीं, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 205.71 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के सात 32,968.68 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : एक अप्रैल से लौट आएगी आपके होठों पर मुस्कराहट, मिलेंगे ये 5 तोहफे

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (6.35 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.82 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.59 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.68 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (1.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.94 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.61 फीसदी), एलएंडटी (3.48 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (2.92 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.60 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – विप्रो (1.31 फीसदी), इंफोसिस (2.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.10 फीसदी), बजाज ऑटो (1.46 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.13 फीसदी)।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-लेह के बीच मई से शुरू होगी स्पाइसजेट की विमान सेवा

व्यापार आर्थिक मोर्चे पर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत फरवरी में कुल 85,174 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया। वहीं, 25 मार्च तक कुल जीएसटी के तहत कुल 1.05 करोड़ करदाता पंजीकृत किए गए।

राजनीतिक मोर्चे पर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। वहां चुनाव 12 मई को होंगे तथा वोटो की गिनती 15 मई को होगी।

LIVE TV