एसटीएफ को बड़ी सफलता, शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- अमित भार्गव

मथुरा। यूपी एसटीएफ ने शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड राजवीर सिंह को उनके आवास रुक्मणी विहार से गिरफ्तार किया और महत्वपूर्ण चीजें बरामद की। एसटीएफ इस मामले में और जानकारी जुटाने में लगी है।

एसटीएफ ने किया पर्दाफाश

दरअसल मथुरा से फर्जी नियुक्ति का मामला नया नहीं है पहले भी कई लोग जेल जा चुके है लगातार फर्जी मामले में चल रही जांच में आखिर पुलिस को सफलता मिल गई। जिसमें मास्टरमाइंड राजवीर को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया गया। जिसके पास से बहुत सारे सबूत मिले हैं। जिसमे फर्जी शिक्षकों को बाँटे गए नियुक्ति पत्र की मूल कॉपी समेत कम्प्यूटर प्रिंटर लैपटॉप  बरामद किए है।

छापे में एक डायरी बरामद हुई है जिसमे करोड़ो के लेन देन का हिसाब है। इस घोटाले में एसटीएफ पहले ही 16 लोगो को जेल भेज चुकी है मगर मास्टरमाइंड की खोज में लगी हुई थी जो अब हत्थे चढ़ा है।

यह भी पढ़े: बोलेरो में वहशीपन, मां के सिर पर तमंचा रख कर लूटी गई नाबालिग बेटी की इज्जत

एसटीएफ ने राजवीर गुर्जर पुत्र गिर्राज सिंह  बी एस ए कॉलेज रोड रुक्मणी विहार के यहाँ छापा मारा तो  मास्टरमाइंड के घर से सबसे अहम कई बैंक एकाउंट और फर्जी मोहर बरामद हुई जबकि पहले से ये मामला कोतवाली में दर्ज है। जबकि जानकारी के अनुसार राजवीर ने जो पैसा कमाया है वो जमीन और व्यवसाय में लगाया है। अब देखना होगा कि मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के बाद कितने और लोगो के नाम सामने आते है।

LIVE TV