इस अनूठे संयोग से जगी संगमवासियों में उम्मीद की किरण, गंगा के पानी ने हनुमान जी को नहलाया
रिपोर्ट- सैय्यद रज़ा
इलाहबाद। संगम नगरी इलाहाबाद में गंगा और यमुना में पिछले दो दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी के बाद गंगा का पानी लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर प्रवेश कर गया है। और माँ गंगा ने हनुमान जी को नहला दिया।
संगम किनारे स्थित पौराणिक महत्व के इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के साथ ही समूचा मंदिर परिसर ही गंगा के पानी में डूब गया है। ये अनूठा संयोग है कि जो कई सालों बाद देखने को मिला है।
मान्यताओं के मुताबिक़, जिस साल गंगा का पानी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तक पहुंचता है। उस साल इलाहाबाद में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती और हर तरफ शान्ति रहती है।
पांच सालों बाद मंदिर में गंगा का पानी आने के बाद श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और सैकड़ों लोग कमर तक पानी में चलकर हनुमान जी के दर्शन-पूजन को मंदिर में पहुंचे। पौराणिक महत्व वाला यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है। जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं। और इसी मुद्रा में अपने भक्तो को दर्शन देते हैं।
यह भी पढ़ें:- भाजपा सांसद के घर के सामने सपा ने फूंका मोदी का पुतला, ताकते रहे माननीय!
आमतौर पर लोग बाढ़ के पानी का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं। बाढ़ की तबाही के मंज़र के बारे में सोचकर ही सिहर उठते हैं। लेकिन संगम नगरी इलाहाबाद में ऐसा नहीं होता। यहाँ के लोगों को हर साल गंगा में इतनी बाढ़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जिसमें संगम किनारे बाँध स्थित पौराणिक मान्यताओं वाला हनुमान जी का मंदिर गंगा की इस बाढ़ में समा जाए।
यह भी पढ़ें:- शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से बुक्कल नवाब ने दिया इस्तीफ़ा, बताई ऐसी वजह कि सूबे की राजनीति में आ जाएगा भूचाल
इसके लिए हर साल संगम पर लोग यज्ञ, पूजा-अर्चना के ज़रिये गंगा जी से हनुमान मंदिर तक जाने की प्रार्थना करते हैं।
देखें वीडियो:-