स्टेशन पर मची भगदड़, 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत

लखनऊ सोमवार को लखनऊ के बंथरा इलाके के हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई बल्कि कई यात्री घायल हो गए।

हादसा

हादसे के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण उन्नाव से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को रोका गया। जिससे कानपुर से लखनऊ  आने वाले यात्रियों का सफर बाधित हो गया। भीड़ के हंगामे को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने भीड़ को उचित कार्रवाही का अश्वासन दिया।

दरअसल यह हादसा ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने के कारण हुआ। जैसे ही स्टेशन पर घेषणा हुई कि ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर आ रही हैं। यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और 25 वर्षीय  युवक ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े: उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता की बेरहमी से पिटाई का सबूत आया सामने

ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत से नाराज यात्रियों ने स्टेशन में जमकर हंगामा किया और ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं।

LIVE TV