अवैध रूप से चल रहे मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाए रखने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप
रिपोर्ट- मुजामिल दानिश
संभल। जनपद संभल के नखासा थाना इलाके के सिरसी कसबे में मदरसे में लड़कियो को बंधक बनाकर रखे जाने की शिकायत पर अधिकारियों की छापेमारी के बाद मदरसे में मिली लड़कियों से पूछताछ की। प्रशासन की प्रथम जांच में मदरसे के अवैध रूप से संचालन की बात सामने आने पर जिले के अल्प संख्यक विभाग का कारनामा उजागर हुआ तो जिले के अधिकारी अब मदरसे के पंजीकरण को लेकर जांच की बात कह रहे है।
दरअसल नखासा थाना इलाके के सिरसी कस्बे के सादक सराय में मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर रखे रखे जाने की शिकायत पर देर रात प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर लड़कियों के बयान दर्ज किये थे।
यह भी पढ़े: प्रवीण तोगड़िया की सरकार को चेतावनी, राममंदिर पर कानून बनाओ या हटने को तैयार हो जाओ
प्रशासन की जांच टीम के सामने बिना पंजीकरण के मदरसे के अवैध रूप से संचालन की बात सामने आने के बाद संभल जिले का पुलिस प्रशासन मदरसे का गैर कानूनी तरीके से संचालन के मामले में सीधे कार्यवाही करने से पीछे हटता दिख रहा है जबकि मदरसा संचालक के बेटे ने मीडिया के सामने खुद बा खुद ही मदरसे की मान्यता न होने की बात मान ली है।