बाराबंकी में रफ़्तार का कहर, घटना में चार बच्चों की मौत

बाराबंकी मेंं बुधवार सुबह बेकाबू कार ने 4 किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की बच्चे टक्कर के बाद 10 फ़ीट दूर जा गिरे।

बाराबंकी के बदोसरांय क्षेत्र के रहने वाले चार किशोरों को नमाज पढ़कर लौटते समय एक तेज़ रफ़्तार कार ने टककर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे उछलकर 10 फीट दूर गिरे। 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर पता लगा रही है। हादसा कोतवाली बदोसराय के जय हिंद स्कूल के पास सुबह 6 बजे हुआ।

पुलिस के मुताबिक़ मृतक बच्चों के नाम मो. खालिद (14), मो. शाह (14), मो. रेहान (14) और मो. रईस (18) है। यह सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं। बुधवार को सुबह नमाज पढ़ कर वापस लौटते वक्त हादसा हुआ।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दीऔर सभी को सिरौली गौसपुर के अस्पताल ले गए जहां 3 बच्चों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जबकि रईस को रेफर किया गया। रईस की जिला अस्पताल में मौत हो गई। चारों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपाधीक्षक रामनगर प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज की पुलिस संयुक्त चिकित्सालय में है।घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कार भी बदोसराय कस्बे की ही है।पुलिस के मुरतबिक़ तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

LIVE TV