रायबरेली: सपा विधायक, उनके भाई और बहनोई पर युवक से नौकरी के नाम पर इतने लाख ठगने का आरोप, FIR दर्ज

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राहुल राजपूत, उनके भाई और बहनोई पर अपने भाई को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक स्थानीय युवक से 9 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद रायबरेली पुलिस ने उनमें से तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शिकायतकर्ता, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के राणापुर गांव के राम नरेश ने कहा कि सपा के हरचंदपुर विधायक राहुल राजपूत, उनके भाई रोहित और बहनोई कृष्ण कुमार लोधी ने उनके भाई के लिए रोजगार सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने इसके लिए 9 लाख रुपये लिए और बदले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का झूठा ज्वाइनिंग लेटर भी पेश किया। नियुक्ति को वैध दिखाने के लिए आरोपी पीड़िता को लखनऊ के तालकटोरा, सरोजिनी नगर और बाराबंकी स्थित एफसीआई गोदामों में भी ले गया। हालाँकि, जब हमने एफसीआई से पुष्टि की तो उनकी नियुक्ति झूठी निकली, शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा।

उन्होंने दावा किया कि जब हमने रिफंड का अनुरोध किया तो आरोपी ने हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और जांच चल रही है।

LIVE TV