जमानत के लिए आजम खां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आजम खां तकरीबन 2 माह से सीतापुर जेल में बंद है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए जमानत की अर्जी दाखिल की है।

आजम खां ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उनकी तीन शेष रह गई जमानत की याचिकाओं पर जानबूझकर देरी करवा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे आजम खान विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार न कर सके। आजम ने तो यह भी कहा है कि उनकी इन मामलों में जानबूझ कर आरोपी बनाया गया है। आजम ने कहा कि वह अन्य मामलों में जमानत हासिल कर चुके हैं। लेकिन तीन बचे आपराधिक मामलों में कार्यवाही में जानबूझकर देरी की जा रही है।

LIVE TV