शादी के बाद वापसी पर हैं सौम्यजीत की निगाहें, पत्नी ने भी की अच्छे भविष्य की दुआ

कोलकाता| राष्ट्रमंडल खेलों से पहले लगे दुष्कर्म के आरोपों के बाद टीम से बाहर होने वाले भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष ने कहा कि वह जल्द से जल्द वापसी की कोशिशों में हैं। उन्होंने साथ ही माना कि उनके लिए वापसी की राह आसान नहीं होगी। मार्च में घोष पर एक 18 साल की लड़की ने आरोप लगाए थे कि भारतीय खिलाड़ी ने उनसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए। घोष ने अब उसी लड़की से शादी कर ली है।

सुजीत घोष

कोर्ट से बाहर का विवाद तब सामने आया था जब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 58 पर थे।

अपने रिसेप्शन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए घोष ने कहा, “मैं चार महीनों के लिए काफी परेशान रहा। मेरा वजन भी बढ़ गया था। मेरे लिए यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा, लेकिन मैं अपनी भारतीय टीम की जर्सी पाना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य टोक्यो ओलम्पिक-2020 हैं लेकिन इससे पहले मुझे उस फॉर्म में वापस आना होगा जिस फॉर्म में मैं था।”

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में घोष नहीं खेल पाए थे। टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफ) ने उन्हें पुलिस जांच लंबित होने के कारण प्रतिबंध कर दिया था। इसी कारण वह अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।

घोष की पत्नी ने कहा कि वह उनके लिए जो अच्छा होगा करेंगी।

 यह भी पढ़े: टेस्ट पर गांगुली ने कोहली को दिए टिप्स, हार के बाद न करें टीम में बदलाव

उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि वह जहां थे वहां दोबारा पहुंचें। हमारे बीच में जो भी मुद्दे हैं हम उन्हें सुलझा लेंगे। हमें अब वकीलों के साथ बैठकर बात करने की जरूरत है।”

घोष इसी विवाद के कारण एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि हमारी शादी हो गई और सब कुछ अच्छा रहा। मैं अपना ध्यान खेल और फिटनेस पर लगा सकता हूं।”

LIVE TV