टाइगर के बाद ये नए चेहरे बनें SOTY फैमिली के मेम्बर, हुआ स्वागत

मुंबई। फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ का ईयर 2 के तीन नए पोस्‍टर लॉन्‍च हुए हैं। इससे पहले भी फिल्‍म के दो पोस्‍टर शेयर किए जा चुके हैं। अबतक फिल्‍म के सभी पोस्‍टर में टाइगर श्रॉफ ही नजर आए थे। अब जाकर फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है। फिल्‍म की दोनों लीड एक्‍ट्रेस लॉन्‍च कर दी गई हैं।

स्टूडेंट ऑफ का ईयर 2 के तीन नए पोस्टर्स में से एक में टाइगर हैं दूसरे में तारा सुतारिया और तीसरे में अनन्‍या पांडे। टाइगर के बाद अब तारा और अनन्‍या को SOTY फैमिली के नए मेम्‍बर्स के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया है। तारा और अनन्‍या दोनों ही इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं। नए पोस्‍टर्स को सोशल मीडिया पर टाइगर, पुनीत मल्‍होत्रा और करण जौहर ने शेयर किया है।

फिल्‍म की पहली लीड एक्‍ट्रेस तारा एक डांसर और सिंगर भी हैं। वहीं दूसरी लीड एक्‍ट्रेस अनन्‍या मश्‍हूर बॉलीवुड एक्‍टर चंकी पांडे की बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था कि इस फिल्‍म से अनन्‍या बॉलीवुड में डेब्‍यू करेंगी। अनन्‍या को फिल्म के डायरेक्‍टर पुनीत मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था।

 

फिल्म की शूटिंग कुछ दिन पहले देहरादून में शुरू हुई हैं। सेट से शूटिंग से पहले हुई पूजा-पाठ की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं।

इस फिल्म की शूटिंग मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश में की जाएगी। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होनी है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में दो हीरो थे वहीं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में दो हीरोइन होंगी।

यह भी पढ़ें: भूषण कुमार का ऐलान, इस बायोपिक में होगा अक्षय से बड़ा एक्टर

स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ सभी के दिलों में जगह बना ली थी। आज सभी एक्टर्स बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।

LIVE TV