
मुंबई। सोनम कपूर इन दिनों काफी बिजी हैं। उनके घरवाले जहां उनकी शादी की तैयारियों में बिजी हैं वहीं सोनम किसी और की वेडिंग के लिए एक्साइटेड हैं। सोनम की ये एक्साइटमेंट उनकी नई तस्वीरों में साफ झलक रही हैं।
सोशल मीडिया पर सोनम ने अपनी इस एक्साइटमेंट को फैंस के साथ शेयर भी किया है। उन्होंने अपनी कई तस्वीरे शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम बला की खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में वह ब्राइट ब्लू कलर के लहंगे में हैं। ब्लू लहंगे के अलावा उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस में भी तस्वीरें शेयर की हैं।
ब्लू लहंगे में सोनम अपनी शादी के कपड़ों का ट्रायल नहीं ले रही बल्कि वह किसी और की वेडिंग के लिए इतना सजी धजी हैं। सोनम ने इतनी मेहनत ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए की है। खबरों के मुताबिक सोनम की खूद की शादी 8 मई को होने वाली है। शादी के अगले महीने 1 जून को उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: चार से पांच होने की फिराक में कृष्णा-कश्मीरा, 14 प्रेग्नेंसी अटेंप्ट हो चुके हैं फेल
अपनी शादी से पहले सोनम जमकर अपनी फिल्म का प्रोमोशन कर रही है। सोनम के अलावा इसमें करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया लीड रोल में हैं। यह करीना की कमबैक फिल्म है।