सोना महापात्रा को मिली सूफी संघ से धमकी, ट्वीट कर मांगी मदद

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपनी बेबाकी और बोल्डेनेस के लिए जानी जाती हैं। कोई भी मुद्दा किसी भी बड़ी हस्ती से जुड़ा हो सोना उसपर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हमेशा निडर रहने वाली सोना इन दिनों बेहद परेशान हैं। सोना को धमकी मिल रही है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी है।

सोना महापात्रा

सोना को उनके लेटेस्ट सूफी गाने ‘तोरी सूरत’ के लिए एक सूफी संघ से धमकी मिल रही है। उन्हें मदरिया फाउंडेशन की ओर से धमकी मिली हैं। धमकी मिलने के बाद सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट की झड़ी लगा दी।

सोना ने अपने ट्वीट्स को मुंबई पुलिस को टैग करते हुए बताया कि मदरिया फाउंडेशन उन्हें धमकी भरी नोटिस दी गई है। उन्हें सभी जनसंपर्क माध्यम से उनके लेटेस्ट गाने तोरी सूरत को हटाने के लिए कहा गया है।

सूफी फाउंडेशन के मुताबिक सोना का यह गाना अश्लील है। उनका यह गाना सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।

सोना के टैग किए गए ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया। सोना ने पुलिस से उनकी मेल आईडी भी मांगी थी जिसपर वह उन नोटिस को और अपने नम्बार को शेयर कर सकें।

यह भी पढ़ें: को-एक्ट्रेस को पसंद है दिव्यांका त्रिपाठी का प्यारा साथ

पुलिस ने सोना को कॉल कर के उनसे बात की और उनकी मदद में जुट गई। फुर्ती से लिए गए पुलिस के इस कदम को सराहते हुए सोना ने उन्हें शुक्रिया अदा किया।

सोना ‘अंबरसरिया’, ‘बहारा’, ‘जिया लागे ना’ जैसे हिट गाने गाए हैं। उन्‍हें आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ से खास पहचान मिली थी। उसमें उन्‍होंने ‘रुपइया’ और ‘घर याद आता है मुझे’ जैसे गाने गाए थे।

सोना अक्‍सर सलमान खान और कंगना रनौत के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से सुर्खियों में रही हैं।

 

 

 

We have so much to learn & be inspired from the Adivasis & in fact all the indigenous tribes of the world. They understand the delicate balance of nature & choose a lifestyle that respects her. Be it the Bishnoi’s of India who fought tooth & nail to send out the message that it is just not OK to go ‘hunting’ & killing a blackbuck for some decadent ‘fun’, or the Dongria Kondh of Koraput, Odisha of Eastern India who fought a tough battle for a decade with the mighty Vedanta group to save the Niyamgiri hills & its rich flora & fauna to bauxite mining. Progress & riches by murdering nature & by adopting lifestyles of extreme materialism & ‘over consumption’ & greed is what is causing a severe tilt in our ecological balance & the climate change is just a tip of the iceberg! I am no less guilty of the above & need to make changes to my life choices everyday to be a better human. This look from my ‘Tori Surat’ music video is an ode to these people who live the simpler life, respect & revere the environment, have amongst the best gender ratios & are also possibly the most evolved not only spiritually but also aesthetically. The Dongria Kondh in particular for the unique manner in which they use these hair pins & three nose rings. No one need teach them style or fashion , they are the embodiment of cool———————————- #LalPariMastani🔴 Tori Surat , hear the song in the link on the profile bio. Music Video on yt/sonamohapatra fb/sonatheartiste ————————————- photography @niteshsquare & @amit_thosar . The lead acoustic Guitars on this song written by the legendary Ameer Khusro & composed by @ramsampathofficial by @sanjoygtr . This favourite Kotpad weave dress by @studiovirtues 🙏🏽🔴

A post shared by Lal Pari Mastani (@sonamohapatra) on Apr 23, 2018 at 7:56pm PDT

LIVE TV