टाइल कटर से काटा बेटा-बेटी का गला, माँ-बाप ने खुद पिया ज़हर

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में शनिवार को खुदकुशी और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बाप ने 16 साल के बेटे और 14 साल की बेटी का टाइल्स कटर से गला काट द‍िया और फ‍िर पत‍ि-पत्नी ने जहर पी ल‍िया। रिपोर्ट के अनुसार घटना के पीछे आर्थिक तंगी का कारण सामने आ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सिविल इंजीनियर काफी दिनों से बेरोजगार थे और आर्थिक तंगी से परेशान होकर कदम उठाया है। यह मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का हैं। मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक, रवि ठाकरे (55) पुत्र लक्ष्मण राव ठाकरे परिवार समेत 102 मल्टी सहारा इस्टेट में रहते थे। परिवार में पत्नी रंजना ठाकरे (50) , बेटा चिराग ठाकरे (16) और बेटी गुंजन ठाकरे (14) है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे तक घर का कोई सदस्य नहीं उठा। इस पड़ोसियों ने शंका हुई। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो दंग रह गए। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों का कहना है कि अलसुबह बच्चों की आवाज भी सुनी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सुबह देर तक सोकर नहीं उठे, तब घटना का पता चला।

सूचना पर एसपी साईं कृष्णा, एएसपी राजेश भदौरिया, एसडीओपी अमित मिश्रा और मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे। देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो एक कमरे में रवि और रंजना ठाकरे बेहोश पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। दूसरे कमरे में चिराग और गुंजन खून से लथपथ पड़े थे।

पुलिस ने चारों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रवि और चिराग को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गुंजन और रंजना की हालत भी गंभीर है। पत्नी रंजना ने पुलिस को दिए बयान में घटना के पीछे आर्थिक स्थिति और अवसाद को वजह बताया है।

जानकारी के अनुसार रवि गोविंदापुरा में निजी फर्म में सिविल इंजीनियर का काम करता था। लॉकडाउन में नौकरी छूट गई थी। रंजना भी ब्यूटी पार्लर चलाती थी, लेकिन उसका भी काम बंद हो गया। इस कारण 8 महीने से वह डिप्रेशन में थी। चिराग और गुंजन पढ़ाई कर रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। यहां तक कि छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगती थी। पत्थर भी फेंकने लगी थी। उसका इलाज भी चल रहा था। हालत खराब होने के कारण उसके मायके वाले घर ले गए थे, लेकिन वह 6 महीने पहले फिर से आ गई।

LIVE TV