यूपी-बिहार से दिल्ली को जाने वाली गोमती एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें रहेंगी निरस्त,आइए जाने इनमें चेंज

Pragya mishra

अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी है कि आने वाली 2 अगस्त को कुछ ट्रेनों के कैंसिल होने की संभावना है। इनमें गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-टुंडला-दिल्ली समेत कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं।दादरी यार्ड रीकंस्ट्रक्शन और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 2 अगस्त को इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

Train Cancelled News- बता दे कि अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी है कि आने वाली 2 अगस्त को कुछ ट्रेनों के कैंसिल होने की संभावना है।  इनमें गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-टुंडला-दिल्ली समेत कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं। अगर आप भी आने वाली 2 अगस्त को इन ट्रेनों के जरिए सफर करने वाले हैं तो पहले यहां संबंधित जानकारी जान लें।

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल्ड (2 अगस्त के लिए)

ट्रेन नंबर 04183-04184 टुंडला-दिल्ली जंक्शन-टुंडला मेमू ट्रेन कैंसिल रहेंगी।

ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 12419-12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी।

75 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें (2 अगस्त के लिए)

ट्रेन नंबर 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 
ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांत्रागाछी एक्सप्रेस 

इन सभी ट्रेनों को अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।

40-45 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोक कर चलाया जाएगा। (26, 27 और 30 जुलाई के लिए सिर्फ)

ट्रेन नंबर 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। (2 अगस्त के लिए सिर्फ)

LIVE TV