सोशल मीडिया पर छात्रा ने लिखा ‘लव यू मुस्लिम्स’, गंवानी पड़ी जान

मोबाइल पर चैटनई दिल्ली: बैंगलोर में बीकॉम की एक छात्रा को अपने ब्वायफ्रेंड से मोबाइल पर चैट के दौरान मुसलमानों के प्रति प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया. इस घटना में छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी.

मोबाइल पर चैट पड़ी भारी

मामला चिकमंगलूर का है जहां एक 20 वर्षीय छात्रा धन्याश्री अपने दोस्त से व्हाट्सएप पर चैट कर रही थी. बातों ही बातों में दोनों के बीच में हिन्दू मुस्लिम को लेकर तू-तू मै-मै हो गई. जिसके बाद लड़की ने चैट के दौरान गुस्से में आकर आई लव यू मुस्लिम्स लिख दिया जिसे लड़के ने अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की फेम में भारी कमी! कम हुआ लोगों का भरोसा?

मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ. इसके बाद भाजपा युवा विंग के नेता अनिलराज बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों के साथ लड़की के घर पहुंच गए और उसे जान से मारने की धमकी दी.

इस धमकी से आहत होकर छात्रा अपने कमरे में फांसी लगा ली. मामला खुलते ही पुलिस ने अनिलराज को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : दक्षिण सूडान के पूर्व सेना प्रमुख का सरकार के खिलाफ विद्रोह

चिकमंगलूर के एसपी एम अन्नामलाई ने बताया कि भाजपा यूथ विंग के नेता अनिलराज समेत कुछ युवा नेता धन्याश्री के घर जाकर परिवार को धमकाने लगे. जिसके अगले दिन ही धन्याश्री ने आत्महत्या कर ली. धन्याश्री के शव के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने लिखा है कि इस घटना ने उसकी जिंदगी और पढ़ाई-लिखाई बर्बाद कर दी. इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया.

LIVE TV