स्नैपचैट के सीईओ ने पीएम मोदी के सपने में लगा दी आग, भारतीयों को दी सबसे बड़ी गाली!  

snapchatनई दिल्ली। भारत में हर पीढ़ी के लोगों के भीतर सोशल साइट्स के प्रति दिवानगी बढ़ती जा रही है। लेकिन अब ये देखना होगा कि हमारे देश के कितने यूज़र्स snapchat का बहिष्कार करते है क्योंकि स्नैपचैट के सीईओ का मानना है कि भारत बिजनेस बढ़ाने के नजरिए से बहुत गरीब देश है। जिस कारण उनका भारत में बिज़नेस बढ़ाने का कोई खास मूड नहीं है क्योंकि ये एप केवल अमीरों के लिए है।

बता दें वैराइटी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की उपेक्षा करने वाला यह कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है। इवान ने स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी।

बैठक में जब एक एंप्लॉयी ने भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने पर भी ऐप की स्लो ग्रोथ पर सवाल किया तो इवान ने उन्हें काटते हुए कहा, ‘यह ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है।’

वैराइटी ने अपनी रिपोर्ट में एंप्लॉयी की चिंता का जिक्र करते हुए यह बातें लिखी हैं। इवान ने कहा कि वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में एक्सपैंड नहीं करना चाहते।

इवान के कॉमेंट पर आपत्ति करने वाले एंप्लॉयी एंथनी पॉन्पिलानो स्नैपचैट के खिलाफ एक दूसरे मामले में केस भी कर चुके हैं। एंथनी ने बताया कि उस बैठक में स्नैपचैट के सीईओ इस बहस के बाद तुरंत बाहर चले गए।

गौरतलब है की भारत में पिछले साल स्नैपचैट के करीब 40 लाख यूजर्स सक्रिय थे। लेकिन इस साल भारत में snapchat यूज़र्स की गिनती पिछले साल की अपेक्षा कई गुना बढ़ी है। फिर भी snapchat के सीईओ का मानना है कि भारत एक गरीब देश है।

LIVE TV