Snapchat के दैनिक सक्रिय यूजर्स में हुआ इजाफा, रोजाना 500 करोड़ स्नैप पोस्ट हो रहे

स्नैपचैट एक सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है। यहां पर यूजर फोटो और वीडियो शेयर कर सकता है। इसकी खास बात है कि जब भी यहां फोटो और वीडियो शेयर किया जाता है तब वो एक फिक्स टाइम के बाद डिलीट हो जाता है। इस ऐप को 2011 में रिलीज किया गया था।

स्नैपचैट ने 2020 की चौथी तिमाही में 265 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए 16 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को जोड़ा है – साल भर में 22 प्रतिशत – और भारत एक बार फिर से अपने उच्च विकास बाजार साबित हुआ। ऐप पर डेली 5 बिलियन (500 करोड़) से ज्यादा स्नैप बनाए जा रहे हैं।

स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने कहा कि ऐप पर यूजर्स शब्दों से ज्यादा पिक्चर्स के जरिए कम्युनिकेशन करते हैं। इसमें से 82% यूजर्स को लगता है कि वे इसकी मदद से दुनिया में कुछ नया कर सकते हैं। कंपनी समय के साथ नए फॉर्मेट लेकर आई है। 2020 में साल-दर-साल के आधार पर 70% लोगों ने ज्यादा समय दिया।

LIVE TV