… जब तेज तर्रार मंत्री स्मृति इरानी ने बजाई सीटी
नई दिल्ली। मोदी सरकार की तेज तर्रार मंत्री स्मृति इरानी अपने दमदार भाषणों के लिए मशहूर हैं। आम जनता के बीच भी इनकी एक अलग पहचान है। लेकिन हमेशा गंभीर और कामकाजी की छवि वाली स्मृति का एक अनोखा रूप उस वक्त देखने को मिला जब वो एक कार्यक्रम में शिरकत करने आईं थीं।
विपक्ष पर धारदार हमला बोलने के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी के कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में एक खास अंदाज में दिखीं। इरानी यहां स्टूडेंट्स को डिग्री देने आईं थीं। लेकिन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सम्मान में सीटी बजा डाली।
यह भी पढ़ें : चौंकाने वाला सर्वे : हिंदुस्तानियों की पसंद बनी तानाशाही, पक्ष में ‘आधा देश’
यह सब देखकर वहां मौजूद लोग और स्टूडेंट्स पूरी तरह चौंक गए। इसके बाद वहां मौजूद कुछ स्टूडेंट्स ने भी सीटी बजाई। इसके अलावा स्मृति इरानी स्टेज पर स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करती हुई भी नजर आईं।
अपने भाषण में उन्होंने कुछ स्टूडेंट्स का खास प्रोत्साहन किया। उन्होंने एक स्टूडेंट का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक स्टूडेंट से मिलीं, जिसने तंगालिया की पढ़ाई की है। इरानी ने बताया कि तंगालिया फैशन की एक खास विधा है, जिसकी कमी उन्हें मंत्रालय में महसूस हो रही थी।
यह भी पढ़ें : आधार से नहीं लिंक था राशन कार्ड इसलिए भात-भात कहते मर गई बच्ची
इस दौरान स्मृति इरानी ने स्टूडेंट से कहा, ‘यह मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी, अगर आप सब लोग आगे बढ़कर मेरे दाएं हाथ की तरह काम करें और मर रही क्राफ्ट को बचाएं। मैं एक और महिला से मिली, जिसने भारतीय पोषाक और 1950-2010 के बीच इस पर पढ़ने वाले प्रभाव पर काफी अच्छा काम किया है।’