दुनिया के सबसे छोटे होटल देख रह जाएंगे दंग

छोटे होटल जब भी लोग बाहर घूमने की बात करते हैं तो सबसे पहले होटल और उसके रूम के बारे में सोचते हैं. हम वहां सुरक्षित होंगे की नहीं लेकिन आपने कभी सबसे छोटे होटल रूम्स के बारे में सोचा है. अगर नहीं सोचा या नहीं देखा तो आज हम आपको ऐसे ही देशों की सैर कराएंगे. ये होटल दुनिया के सबसे छोटे होटल रूम्स हैं, जिसे देखने के बाद यकीन नहीं होगा.

जापान

जापान एक ऐसा देश है, जिसके पास हर चीज का तोड़ होता है. वह कुछ भी बना सकते हैं, जिसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते. नई-नई चीजों की खोज करना मानों उनके खून में हो. इसी तरह कम जगह में किसी भी चीज को कैसे बेहतर बनाते हैं ये तरीका कोई जापानियों से सीखें. सोचो एक छोटी सी जगह को किस तरह घर में बदला जाता है. उसी में बुक्स रूम्स के साथ खूबसूरत सा डायनिंग एरिया वो इतनी कम जगह में है.

इसी तरह जापान में अनसीन ओयाडो नाम का एक होटल भी है. इस होटल में एक साथ छोटे-छोटे रूम्स है, जिनमें टीवी, एयरकंडीशन, टेबलेट और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है. अगर आप भी इस होटल में रहना चाहते है तो आपको टोक्यो जाना होगा. जापान छोटे होटल रूम्स की दौड़ में सबसे आगे है. यहां घूमने आए लोगों की पहली पसंद छोटे होटल और उनके छोटे-छोटे रूम्स बहुत पसंद आते है.

हॉलैण्ड

हॉलैण्ड में भी सबसे छोटे कमरे वाले होटल बनाए गए है, जिसका नाम सिटीहम होटल है. इस होटल के रूम का इंटीरियर आपको अपना दिवाना बना लेगा. ये होटल्स यहां आने वाले लोगों को अपनी खूबसूरती से अपने वश में कर लेता है.

इंग्‍लैंड

इंग्‍लैंड भी किसी से कम नहीं है. ये छोटे कमरों वाले होटल्स बनाने की दौड़ में पीछे नहीं है. यहां का योटेलर होटल बहुत ही खूबसूरत और शानदार है. अगर आप इंग्‍लैंड घूमने जा रहे हैं तो आप इस होटल में रुककर इस होटल का मजा ज़रूर लेना चाहेंगे.

न्‍यूयॉर्क

अमेरिका के न्‍यूयॉर्क सिटी में स्थित जेनी होटल के रूम्स को बहुत छोटा-छोटा बनाया गया है. आप इस होटल से हंडसन रिवर का खूबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैं. इस होटल में ढेरों सुविधाएं भी मिलेंगी. अगर आप न्‍यूयॉर्क घूमने जा रहे हैं तो आप इस होटल में रुककर आप यहां के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.

रसिया

रसिया में इन छोटे होटल्स के रूम्स को स्लीप बॉक्स कहा जाता है. इन होटलों को रूस की राजधानी मास्को में बनाया गया है. ये होटल्स बाहर से देखने पर कैप्सूल की तरह दिखते है. इस होटल में एक  रूम और एक बेड होता है और बाथरूम अटैच रहता है. यहां आने वाले लोगों को ये होटल्स बहुत ही आकर्षित करते है.

मलेशिया

मलेशिया में भी छोटे रूम्स वाले होटल्स बनाए गए हैं. इन होटलों को कंटेनर की तरह डिजाइन किया गया है. यहां के ये होटल्स कम दाम में आसानी से मिल जाते हैं. ये होटल्स बेहद खूबसूरत और आरामदायक होते हैं.

 

LIVE TV