Whatsapp के दीवानों को अपना बनाएगा स्काइप, लाया ‘बार बार देखो’ वाला फीचर

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट स्काइप में कॉल रिकार्डिग फीचर पर काम कर रही है, जो थर्ड पार्टी एप्स के साथ एकीकरण की सुविधा देगी, जिसमें एक्सस्प्लिट, वायरकॉस्ट और वीमिक्स प्रमुख हैं।स्काइप यूजर्स

स्काइपी के एक ब्लॉग पोस्ट में शुक्रवार को बताया गया कि विंडोज 10 और मैक के यूजर्स अब अपने डेस्कटॉप स्काइप क्लाइंट को ‘कंटेट क्रिएटर’ मोड में बदलने पर कॉल को रिकार्ड कर पाएंगे और एडोब प्रीमियर प्रो और एडोब ऑडिशन जैसी एप के जरिए इंपोर्ट कर एडिट भी कर पाएंगे।

इसके अलावा यूजर्स को थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर चुनने का मौका मिलेगा और स्काइप उस सॉफ्टवेयर के साथ एकीकरण प्रदान करेगी।

नए कॉल रिकार्ड फीचर के साथ ही स्काइप अब यूट्यूब चैनल या ट्विच स्ट्रीम पर किसी कॉल के सीधा प्रसारण की अनुमति देगी और इस दौरान कॉल के लुक या फील के कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देगी।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, “यूजर्स कॉल के लुक और फील को कस्टमाइज कर सकते हैं, ताकि वे किसी लाइव शो में सभी तरह के दर्शकों के लिए उसे स्ट्रीम कर पाएं।”

LIVE TV