स्कल कैंडी ने शोर रहित वायरलेस हैडफोन ‘वेन्यू’ लांच किया, कीमत है 18,999 रुपये

नई दिल्ली| स्कल कैंडी ने बुधवार को भारत में शोर रहित वायरलेस हैडफोन ‘वेन्यू’ लांच किया। 18,999 रुपये की कीमत वाला यह हैडफोन चुनिंदा स्टोर और स्कल कैंडी वेबसाइट पर 10 अक्टूबर से उपलब्ध है। हैडफोन ‘वेन्यू’ ब्लैक और वाइट-क्रिमसन रंग में उपलब्ध है।

स्कल कैंडी ने शोर रहित वायरलेस हैडफोन 'वेन्यू' लांच किया, कीमत है 18,999 रुपये

स्कलकैंडी के सीईओ जेसन होडेल ने कहा, “स्कलकैंडी पिछले 15 सालों से संगीत, टेक्नोलॉजी व बोर्डस्पोर्ट्स के संगम पर फलता-फूलता आया है और सभी के लिए संगीत की शक्ति पेश करता रहा है। वेन्यू के साथ हम अद्भुत इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रस्तुत करने की अपनी मुहिम को जारी रखे हुए हैं।”

ब्रांडआईज डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ अम्लान भट्टाचार्य ने कहा, “वेन्यू अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ऑडियो अनुभव लेकर आया है। प्रीमियम अकाउस्टिक्स, वॉइस टेक्नोलॉजी में इनोवेशन तथा बेजोड़ आराम इसकी खासियतों में शामिल हैं। इसके विशिष्ट फीचर्स में तेज चार्जिग और जीपीएस टेक्नोलॉजी है, जो आपके हैडफोन को ट्रैक कर सकती है।”
यह भी पढ़ें: एचएमडी ग्लोबल ने भारत में लांच किया नोकिया 3.1 , नए फीचर्स के साथ बाजार में आया 8110
वेन्यू जीपीएस तकनीक से लैस है, जिससे आप मोबाइल डिवाइस पर टाइल ऐप्लीकेशन के जरिए अपने हैडफोन को तलाश सकते हैं। 24 घंटों की बैटरी लाइफ, ब्ल्यूटूथ क्षमता और प्रीमियम ट्रैवल केस के साथ वेन्यू आपको जहां चाहे वहां संगीत सुनने की सुविधा देता है। वेन्यू रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी से भी युक्त है, जिसके द्वारा केवल 10 मिनट की चार्जिग पर पांच घंटों की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

LIVE TV