सिंह साहब बन ही गए ‘सरदार’, पद संभालते ही दिखाए तेवर
लखनऊ। यूपी के डीजीपी को लेकर चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं। आईपीएस ओपी सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कैबिनेट कमिटी ऑफ अपॉइंटमेंट (एसीसी) ने ओपी सिंह को रिलीव करने की मंजूरी दे दी है।
डीजीपी बनते ही ओपी सिंह ने कहा ‘ डीजीपी बनने का गर्व महसूस कर रहा हूं। कानून व्यवस्था को औऱ मजबूत करना है। जनता हमारे कार्यो से खुश रहे,हम यही प्रयास करेंगे’। उन्होंने कहा ‘अपनी विश्वसनीयता को बनाये रखना प्रयास होगा। ट्रेफिक पर भी हमारा फोकस होगालिस बल हमारा शसक्त है’।
सरकार ने 1983 बैच के आइपीएस ओपी सिंह का नाम डीजीपी के लिए 31 दिसंबर को तय किया था। वह सीआइएसएफ में डीजी पर तैनात थे।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से औपचारिकता पूरी होने के बाद उनकी रिलीविंग का आदेश जारी कर दिया जाएगा। हालांकि उन्हें रिलीव करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी राज्य सरकार को नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें-नेताजी की जयंती पर बोले सीएम, कहा- देश को आजादी भीख मांगने से नहीं मिली
बता दें कि यूपी सरकार ने ओपी सिंह को डीजीपी बनाने का फैसला करते हुए 31 दिसंबर को केंद्र को पत्र भेजकर उन्हें रिलीव करने के लिए लिखा था। जब वह रिलीव नहीं हुए तो उनको लेकर अटकलें और चर्चाएं होने लगीं। कभी उनकी दावेदारी खारिज होने की बात आई तो कभी नया प्रस्ताव भेजे जाने की।
यह भी पढ़ें-11 साल के बच्चे को नोचकर खा गए कुत्ते
खबरों के मुताबिक शनिवार को उनको लेकर गहन विचार विमर्श हुआ। एसीसी ने यूपी सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। सोमवार को डीओपीटी उनकी रिलीविंग को औपचारिकताएं पूरी कर ली है और मंगलवार यानी आज वह रिलीव होकर यूपी आ गए हैं।