बैडमिंटन : सिंधु क्वार्टर फाइनल में, सायना और प्रणॉय का सफ़र हुआ ख़त्म

वल्र्ड सुपर सीरीजफुझोउ (चीन)। ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु गुरुवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई लेकिन देश की अग्रणी महिला खिलाड़ियों में से एक सायना नेहवाल और उभरते हुए पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने से केवल तीन कदम दूर हैं।

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल वर्ग को दूसरे दौर में चीन की हान युए को मात देकर खिताबी जीत की ओर एक और कदम बढ़ाया। सिंधु ने 40 मिनट तक चले मैच में युए को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की खिलाड़ी गाओ फांगजिए से होगा।

साइना नेहवाल के बाद अब उनके कोच पर बनेगी बायोपिक

पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियु के हाथों उलटफेर का शिकार होकर विश्व के 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त चेउक ने दूसरे दौर में प्रणॉय को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात दी। दूसरी ओर, लंदन ओलम्पिक में कांस्य और विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीत चुकीं सायना को चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जापान की यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से मात दी।

कोलकाता टेस्ट : श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए सायना ने पहले दौर में 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी बीवेन झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

LIVE TV