टीवी शो ‘बालिका वधू’ फ़ेम ऐक्टर और बिगबॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) का सुबह मुंबई के कपूर अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया हैं। उनकी उम्र महज 40 साल थी। हाल ही में उन्हे BiggBoss OTT के सेट पर एक्ट्रेस शहनाज़ कौर गिल के साथ देखा गया था। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और शहनाज ने कई प्रोजेक्ट में साथ काम किया था और दोनों में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। लेकिन उनकी मृत्यु ने सबको झकझोर दिया हैं। इसी बीच सिद्धार्थ के दोस्त और एक्टर करण कुंद्रा ने बड़ी जानकारी दी है।

करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, ‘मेरी सिद्धार्थ से कल रात ही बात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि वह कितना शानदार काम कर रहे हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं है। ये बेहद दुःख है। तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त।’

सिद्धार्थ और करण काफी क्लोज थे। उन्होंने कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था। सिद्धार्थ के जाने से बॉलीवुड खेमा भी काफी दुखी है। बता दे एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर सीधा ओशिविरा श्मशान घाट लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से किया जा रह हैं। ब्रह्मकुमारी समाज के दो सदस्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल थे।
वहीं पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्ट के बाद ही उनकी मौत की वजह का पता चलेगा। इस मामले में उनके परिवार और करीबी लोगों का बयान नहीं दर्ज कराया जाएगा। सिद्धार्श शुक्ला (Sidharth Shukla) के शरीर पर अभी तक कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस इसे लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।