Sidharth Shukla Death: पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी की टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर सीधा ओशिविरा श्मशान घाट लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग पहुंचे। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से किया गया। ब्रह्मकुमारी समाज के दो सदस्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल थे। अंतिम संस्कार से पहले ब्रह्मकुमारी के विधि के अनुसार पूजा-पाठ भी किया गया।

लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही सिद्धार्थ शुक्ला की लाइफ, जानें जिंदगी से  जुड़े कुछ Unknown Facts | siddharth shukla passed away know about big boss  13 winner life unknown facts

सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस सहनाज गिल भी श्मशान पहुंची। इस दौरान शहनाज गिल काफी भावुक दिखीं। शहनाज गिल और सिद्धार्थ दोनों काफी अच्छे मित्र रहे थे।

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के परिवार की ओर से उनकी टीम के जरिए एक बयान जारी किया गया था। जिसमें कहा गया है, ”हम सभी लोग दुख में हैं। हम भी उतने ही शॉक्ड हैं जितने आप लोग। परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी लोग सिद्धार्थ की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें। सिद्धार्थ शुक्ला मौत मामले में परिवार की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा के बयान दर्ज किए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इशके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7‘ और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

LIVE TV