घायलों के जख्मों पर मरहम लगाने सिद्धू और राज्यपाल पहुंचे अस्पताल

अमृतसर| पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर 70 से अधिक घायलों से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए शनिवार को पंजाब के राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल पहुंचे। बदनौर शनिवार तड़के ही अस्पताल पहुंचे और गुरु नानकदेव गवर्मेट अस्पताल में घायलों से मिले।

उन्होंने चंडीगढ़ से रवाना होने से पहले मीडिया को बताया, “यह एक बड़ी दुखद घटना है। डॉक्टर्स यहां घायलों को बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।”
घायलों के जख्मों पर मरहम लगाने सिद्धू और राज्यपाल पहुंचे अस्पताल
राज्य के शिक्षा मंत्री और अमृतसर के विधायक ओ.पी.सोनी भी अस्पताल में मौजूद थे। सिद्धू शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचे।

अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम को जहां यह रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था, वहां सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थी। हालांकि, सिद्धू ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: आंसुओं में डूबे श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा का विसर्जन, माँगा रिद्धि-सिद्धि का वरदान

सिद्धू ने अस्पताल में घायलों और उनके परिवार वालों से मिले और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शनिवार को यहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं

LIVE TV