ब्रेकअप की अफवाहों के बाद जब ‘जेंटलमैन’ और ‘पटाका गुड्डी’ मेट

सिद्धार्थ और आलिया मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के लिंकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लिंकअप के बाद उनके ब्रेकअप की खबरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. लेकिन उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल सिद्धार्थ और आलिया की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि दोनों का ब्रेकअप हुआ है.

‘अ जेंटलमैन’ की रिलीज से पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म था. दोनों के ब्रेकअप की वजह जैकलीन फ़र्नांडिज से नजदीकियां बताई जा रही थीं.

एकता कपूर की दीवाली पार्टी की तस्वीरें देखकर सिद्धार्थ और आलिया के चाहने वालों को काफी खुशी होगी. तस्वीरों में दोनों बहुत ही शानदार लग रहे हैं. सिद्धार्थ और आलिया एक साथ मुस्कुराते  हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : एक एवरग्रीन गाना और वाणी के बोल्ड मूव्स, ये तो हिट है बॉस!

दोनों की केमिस्ट्री देखकर ऐसा नहीं लगता कि दोनों के बीच कभी दरार आई होगी. आलिया और सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन दोनों के साथ वरुण धवन ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म से ही दोनों की रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी थी. इसके बाद कई बार ब्रेकअप और पैचअप की अफवाहें आ चुकी हैं.

सिद्धार्थ और आलिया

 

We were soo dying to see them together ???❤️ @s1dofficial @aliaabhatt at @sanjaykapoor2500 ‘s Birthday Bash ?

A post shared by Thebollygurl (@thebollygurl) on Oct 17, 2017 at 11:07pm PDT

LIVE TV