
मुंबई। ‘एबीसीडी 2’ की गैंग नए साल में पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, पुनीत पाठक, राघव जोयल और धर्मेश ने हाथ मिला लिया है। इस बार ये गैंग अपनी फिल्म के सीक्वल में नहीं बल्कि नई फिल्म में नजर आने वाली है।
एबीसीडी 2 के बाद वरुण और श्रद्धा की धमकेदार जोड़ी अपकमिंग फिल्म ‘नवाबजादे’ में नजर आएगी। ये जोड़ी फिल्म के गाने ‘हाई रेटेड गबरू’ के लिए एक हुई है। हाई रेटेड गबरू गुरू रंधावा का हिट पंजाबी ट्रैक है।
अबतक ये गाना काफी धूम मचा चुका है। हाल ही में टीसीरीज की ओर से पंजाबी मिक्स टेप में भी इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है। फिल्म नवाबजादे के सेट से इस गाने की कई तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: एडवेंचर और रोमांच से भरपूर है जुमानजी का जंगल
यह भी पढ़ें: Video: रकुल प्रीत को ‘लै डूबा’ सिद्धार्थ का इश्क
गाने की तस्वीरों में वरुण और श्रद्धा की हॉट रोंमांटिक जोड़ी जबरदस्त लग रही है। इन तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना रिलीज होने के बाद हर किसी को दीवाना बनाएगा। जयेश प्रधान द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को रेमो डिसूजा और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Varun Dhawan and Shraddha Kapoor, the #ABCD2 pair, team up once again… This time for a song [#HighRatedGabru, sung by Guru Randhawa] in #Nawabzaade, directed by Jayesh Pradhan and presented by Bhushan Kumar and Remo D’souza… Check out pics of Varun and Shraddha from the song: pic.twitter.com/06IG0sXhrB
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017