
दिलीप कुमार
गोरखपुर जनपद में सोमवार देर रात कोतवाली थानाक्षेत्र के तरंग क्रासिंग के पास छात्रों के दो गुट में मामुली मारपीट में गोली चल गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की तरफ से पहुंचे अंडा विक्रेता ने पिस्टल से फायरिंग कर छात्र समेत तीन लोगों को घायल कर दिया और आराम से पिस्टल लहराते हुए निकल गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई। गोली चलने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां छात्र की स्थिति गंभी बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर चौधरी निवासी जटाशंकर पोखरा प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन है। उसका 17 साल का बेटा शनि इंटर का छात्र है और रोज शाम को दुर्गाबाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता है। सोमवार की देर शाम पढ़कर लौटते वक्त उसे कुछ छात्रों ने पीट दिया। जिसकी सूचना उसने घर आकर पिता को दी।
मामले की जानकारी लेने उसका पिता शंकर जब चौराहे पर पहुंचा तो पिटाई करने वाले छात्रों ने चौराहे पर ही अंडा की दुकान चलाने वाले अभिषेक यादव को बुला लिया और उसके बाद मामला हाथापाई पर आ गया। जिसे देख शनि के साथ कोचिंग पढ़ने वाला अनिकेत सिंह मौके पर झगड़ा छुड़ाने लगा।
यह देख नाराज अभिषेक यादव ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी, जिससे फायरिंग में अनिकेत सिंह , शंकर चौधरी और जिम जा रहे शाहनवाज जख्मी हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया, जहां अनिकेत की स्थिति चिंताजनक है।
इस मामले को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभिषेक की तलाश चल रही है। मौके से पूछताछ के लिए दोनों गुटों के कुछ करीबियों को हिरासत में लिया गया है।