सांसद संजय राउत के घर ED की रेड, खिड़की पर दिखे शिव सेना नेता

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुंबई में शिवसेना (Shiv sena) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के घर पर करीब चार घंटे से ईडी की टीम मौजूद है। इस रेड की खबर मिलते ही संजय राउत के सैकड़ों समर्थक उनके घर के बाहर जुटना शुरू हो गए हैं। पतरा चाल भूमि घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में दो बार बुलाने पर भी संजय राऊत ED के सामने पेश नहीं हुए थे। इसलिए ED की टीम आज सुबह-सुबह उनके घर पर पहुंच गई।

इस बीच संजय राउत घर से बाहर झांकते नजर आए। वीडियो में वो खिड़की से अपने समर्थकों के लिए हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही राउत दिखे, उनके समर्थकों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। गौरतलब है कि ईडी की टीम तीन स्थानों पर सर्च कर रही है। इन तीन में से एक स्थान राउत का निवास है। जांच एजेंसी की टीम के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी हैं। हालांकि एक बार संजय राऊत से 10 घंटे पूछताछ हो चुकी है। संजय राउत ने पतरा चाल भूमि घोटाले में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि ‘महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी।’

दरअसल, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। इस बीच संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके खिलाफ बेवजह कार्रवाई हो रही है और वो निर्दोष हैं। साथ ही राउत ने कहा कि वो किसी भी हाल में शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “किसी भी घोटाले से मेरा रत्ती भर भी संबंध नहीं है। मैं बालासाहब ठाकरे की क़सम लेकर बता रहा हूं। बाला साहब ने हमें लड़ना सिखाया है. मैं शिवसेना के लिए लड़ता रहूंगा।”

LIVE TV