शाइन समूह ने लांच की 3 नई योजनाएं, सिर्फ 10 प्रतिशत भुगतान पर मिलेगा प्लॉट

लखनऊ: शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने आगरा में अपनी रेडी-टू-पजे़शन योजना “कोहिनूर एनक्लेव” को लांच किया है। इसके साथ ही कम्पनी ने राजस्थान में भी दो योजनाओं को लांच किया है। इन सभी योजनाओं में 1000वर्ग फुट के प्लॉट उपलब्ध हैं जिन्हें मात्र 10 प्रतिशत के भुगतान करने पर ही कब्जा प्राप्त किया जा सकता है। शेष राशि का भुगतान ब्याज रहित आसान मासिक किश्तों पर करना होगा।

शाइन सिटी

शाइन सिटी की शानदार योजना

शाइन समूह के चेयरमैन श्री राशिद नसीम ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक नगरी आगरा की हमारी “कोहिनूर एनक्लेव योजना” आगरा-फतेहाबाद हाईवे रोड पर स्थित है और ताजमहल से मात्र 17 कि.मी. की दूरी पर है। 100 बीघे की इस योजना में 1000 वर्ग फुट के रेडी-टू-पजे़शन प्लॉट उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : सूबे में इतिहास बना मनोरंजन कर विभाग, इस Department में बैठेंगे कर्मचारी

ये प्लॉट मात्र 750 रूपये प्रति वर्ग फुट की दर से उपलब्ध हैं जिन्हें मात्र 10 प्रतिशत की राशि देकर कब्जा लेकर ग्राहक निर्माण कार्य प्रारम्भ करा सकता है। शेष राशि का भुगतान आसान मासिक किश्तों पर हो सकता है। इसी प्रकार राजस्थान में भी दो योजनाओं को लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें : अब CM कार्यालय का पार्किंग पास भी हुआ भगवामय

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां रियल एस्टेट सेक्टर मंदी के दौर से गुज़र रहा है और ज़मीन की कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं शाइन समूह ने बाज़ार से कम कीमत पर इस योजना को लांच किया है।

LIVE TV