सब्यसाची की बर्थडे पार्टी पर शिल्पा ने विकास गुप्ता को पहचानने से किया इंकार, वीडियो वायरल

मुंबईः बिग बॉस 11 तो खत्म हो गया है. लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. सब्यसाची सत्पथी के बर्थडे पर रविवार रात पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी में शिल्पा शिंदे, फाइनलिस्ट विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा से लेकर कई सेलेब्स पार्टी का हिस्सा बने. लेकिन इस पार्टी में शिल्पा ने विकास को पहचानने से इंकार कर दिया.

शिल्पा शिंदे

घर के अंदर भले ही सदस्यों ने एक-दूसरे का जीना मुश्किल कर दिया था. लेकिन बाहर निकलते ही सारे गिले- शिकवे भूल कर अच्छी बॉन्डिंग हो चुकी है. सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा और विकास के बीच नोक झोंक होती रही. उसके बाद अच्छे दोस्त बन गए.

यह भी पढ़ेंः #Grammys2018­: मरणोपरांत कैरी फिशर और लियोनार्ड कोहेन को मिला अवॉर्ड

शिल्पा के फैन क्लब ने शिल्पा की पार्टी में एंट्री लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब मीडिया उनसे विकास से जुड़े सवाल पूछती है तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? उनके ठीक पीछे विकास गुप्ता भी खड़े रहते हैं. शिल्पा यह सब मजाकियां लहजे में कहती हैं.

यह भी पढ़ेंः स्वरा को मिला तगड़ा जवाब, सिद्धार्थ ने समझाई फेमिनिज्म की परिभाषा

बिग बॉस के कंटेस्टेंट कई बार साथ पार्टी करते नजर आए हैं. लेकिन शिल्पा और हिना खान साथ नजर नहीं आई हैं. हाल ही में विकास, प्रियांक शर्मा, हिना और रॉकी साथ में पार्टी करते नजर आए थे.

 

LIVE TV