शिया विद्रोहियों को मिसाइलें देने की खबर से हैरान : इराक

बगदाद| इराक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह उस रिपोर्ट से भौचक्क रह गए हैं कि इराक में शिया लड़ाकों को ईरान बैलिस्टिक मिसाइलें दे रहा है।

र्इरान कर रहा है कुछ ऐसा कि इराक की बढ़ गयी हैं मुश्किलें

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा कि इराक की सभी सरकारी संस्थाएं संविधान के समक्ष प्रतिबद्ध है कि देश और इसकी सीमाओं का इस्तेमाल किसी अन्य देस की सुरक्षा को बाधा पहुंचाने या हमले के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: टाटा लेकर आई भारतीय सेना के लिए नई सफारी GS800, हर मौसम और परिस्थिति में रहेगी फिट

इससे पहले पश्चिमी देशों की मीडिया ने बताया था कि ईरान ने शिया विद्रोहियों को इराक में हमला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें दी थी।

LIVE TV