फिर भड़के भाजपा के ‘शत्रु’, इस बार निशाने पर आए पीएम मोदी
नई दिल्ली। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। किसी और से ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी को नसीहत देते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने किसी और को नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दे डाली है।
इस्लामाबाद और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात चुनाव को प्रभावित करने में पाकिस्तान की भूमिका के आरोपों के लिए आलोचना की है।
पीएम मोदी का नाम लिए बगैर सिन्हा ने उनसे माहौल को सांप्रदायिक न बनाने को कहा। दरअसल प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक चुनावी रैली में कहा था कि सूबे में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान के साथ सांठ-गांठ कर रही है।
यह भी पढ़ें : नहीं सुलझी पाक से आई ‘मुन्नी’ की पहेली, अब DNA टेस्ट का सहारा
सिन्हा ने ट्वीट कर मोदी पर सवाल उठाया कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हर दिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपुष्ट और अविश्वसनीय कहानियां लेकर क्यों आ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अब पाकिस्तान के उच्चायुक्त और जनरलों को घसीटना अविश्वसनीय है।
हालांकि सिन्हा ने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का कहीं नाम नहीं लिखा है बस ‘सर’ लिखकर सवाल उठाए हैं जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करता है।
सिन्हा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद कीजिए और स्वस्थ राजनीति व स्वस्थ चुनाव की तरफ लौटिए।
यह भी पढ़ें : रात में इस तरह करें इस्तेमाल तो शरीर के लिए ‘दवा’ बन जाएगा दही
उन्होंने लिखा कि कहानियां बनाने-गढ़ने के बजाय सीधे उन पर बात कीजिए जिनका वादा किया गया था। घर, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, ‘विकास मॉडल’ की बात कीजिए।
बता दें कि रविवार को मोदी ने दावा किया था कि हाल ही में मणिशंकर अय्यर के घर एक ‘3 घंटे लंबी बैठक’ हुई थी जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, उसके पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए थे।