मिस यूनिवर्स 2017 में भारत को रिप्रजेंट करेंगी श्रद्धा शशिधर

श्रद्धा शशिधरनई दिल्ली : श्रद्धा शशिधर ने हाल ही में मिस डीवा 2017 का ताज अपने नाम किया है और अब वह मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट करेंगी. यह कॉम्पटीशन अमेरिका में होगा.

शाहिद ने बुधवार को यामाहा फास्कीनो ‘मिस दीवा- मिस यूनिवर्स इंडिया 2017’ की विजेता श्रद्धा को ताज पहनाया था.

श्रद्धा का जन्म चेन्नई में हुआ और उन्होंने देवलाली के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई के सोफिया कॉलेज से किया है. श्रद्धा ने मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी हासिल की है.

आर्मी बैकग्राउंड से होने के कारण 20 साल की श्रद्धा को रनिंग, स्पोर्ट्स और एडवेंचर बहुत शौक है. उन्हें म्यूजिक का भी बहुत पसंद है.

श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे मुंबई में ही रहती हैं.

उन्हें हिंदी,अंग्रेजी,तमिल, पंजाबी, बंगाली भाषा बोल सकती हैं. 20 साल की श्रद्धा की फेवरेट एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं.

खबरों के मुताबिक, देश को 17 सालों से क्राउन का इंतजार कर रहा है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्‍ता ने क्राउन जीता था.

यह भी पढ़ें : बड़े भाई के जन्म की सालगिरह बन गई छोटे भाई की पुण्यतिथि

मिस डीवा बनने के बाद से श्रद्धा को बधाईयों का सिलसिला जारी है. उनके प्रशंसक की लम्बी कतार लगी हुई है उनको बधाई देने की लिए और लोग उन्‍हें मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन इस साल 26 नंवबर को यूएस में होगा. श्रद्धा ने लॉ चैरिटेबल ट्रस्ट में तिब्बती रिफ्यूजियों के बच्चों को पढ़ाया भी है.

LIVE TV