शाओमी का बजट फोन Mi Max 3 आज होगा लांच, पावरफुल बैटरी से मचाएगा मार्केट में धमाल

स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी कंपनी Xiaomi आज मार्केट में अपना बजट फोन Mi Max 3 लांच करने जा रहा है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया की ये फ़ोन चीन में भारतीय समय के अनुसार आज शाम 5 बजे लांच किया जाएगा। जैसा कि देखने में आया है कि इस फ़ोन के फीचर इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुके हैं।

Xiaomi-Mi-Max-3-

इस स्मार्टफोन का लुक कंपनी के जल्द ही लांच किए गए और सबसे ज्यादा बिकने वाले रेड्मी नोट 5 प्रो से काफी मिलता जुलता है। अधिकारियों के अनुसार ये बजट रेंज का फोन होगा और इसकी सुविधाएँ अन्य प्रीमियम फोन्स को कड़ी टक्कर देंगी।

क्या है खूबियां-  कंपनी के अनुसार इस फोन को एक बेहतर और पावरफुल बैटरी के साथ लाया जा रहा है जो स्मार्टफोन्स में एक बड़ी भूमिका निभाती है। अब यूज़र्स को फोन में एक लम्बी बैटरी लाइफ मिलेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलेगी और इसमें स्नैपड्रैगन का 636 SOC ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा होगा। जो यूज़र्स को एक बेहतर अनुभव देगा।  कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ होगा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही यूज़र्स को कैमरा के बोकेह मोड भी देखने को मिलेगा और फ़ोन में फेस अनलॉक का भी फीचर भी दिया है।

क्या रहेगी कीमत-

इस फोन की कीमत लगभग 1099 युआन लगभग (11200 रूपये) से लेकर 1999 युआन (20,400 रूपये) तक रहेगी।

बताया जा रहा है कि कंपनी का ये फ़ोन अपने प्रतिद्वंदियों ओप्पो और वीवो को कड़ी टक्कर देगा।

 

LIVE TV