अकबर के बचाव में उतरे शाही, कहा आरोप किसी पर भी लग सकता है

रिपोर्ट- बृज भूषण

आगरा। मी टू के तहत केंद्रीय मंत्री और कई समाचार पत्रों के संपादक रह चुके एम.जे. अकबर के बचाव में कृषि मंत्री ने बयान देकर मामले को अभी आरोपो तक सीमित करार दिया है।

magzine

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि मीट टू अभी सिर्फ आरोप है। एम.जे. अकबर पर लगे इन आरोपों की जांच होगी और जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि आरोप तो कोई किसी पर भी लगा सकता है। मैं यहां आया हूं मुझसे भी मीडिया सवाल पूछ रही है। हो सकता है मीडिया से ही कोई मुझ पर भी मी टू का आरोप लगा दे।

यह भी पढ़े: सीएम योगी का ऐलान… कुंभ के सभी कार्यो का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें इसके पीछे की वजह

उन्‍होंने अपनी बात खत्‍म करते हुए कहा कि इस मामले में भारत सरकार फैसला लेगी इसमें मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। वहीं उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव पर बोलते हुए कहा कि जिनको जो अधिकार है उसको वो दिया जा रहा है। और किसी विपक्षी को सुरक्षा का खतरा है तो राज्य सरकार का दायित्व है कि उसे सुरक्षा मुहैय्या करायी जाये।

LIVE TV