राहुल पर लांछन लगाने के लिए माफी मांगे स्मृति : कांग्रेस

यौन स्वभाव का आरोपपणजी। महिला कांग्रेस की गोवा इकाई ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मांग की कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यौन स्वभाव का आरोप लगाने के लिए माफी मांगें। इसके साथ ही महिला कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में ईरानी के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया जाएगा। पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राज्य प्रमुख प्रतिमा कौटिन्हो ने कहा कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर यौनाचारी होने का लांछन लगाया था।

उन्होंने कहा, “हम इस संबंध में माफी की मांग करते हैं और हम बहुत जल्द उनपर मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।”

प्रणब दा के एक खुलासे से हिल गई कांग्रेस, ‘प्रधानमंत्री’ पद के लिए किया था देश से खिलवाड़

कौटिन्हो ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल (टाइम्स नॉउ) पर हाल में प्रसारित हुए स्मृति के साक्षात्कार का भी जिक्र किया, जहां ईरानी ने कहा था, “राहुल गांधी की आंखों के सामने एक टिकट पाने के लिए महिला उम्मीदवारों को यौन समझौते करने पड़ते हैं।”

स्वच्छ भारत अभियान : अपने ही नहीं कर रहे ‘दरवाजा बंद’ तो जनता से कैसे करें उम्मीद

वास्तव में, ईरानी ने 10 अक्टूबर के उसी साक्षात्कार में यह भी कहा था कि यह आरोप खुद कांग्रेस उम्मीदवारों ने लगाए हैं।

LIVE TV