बॉलीवुड के सीरियल किसर का आज है जन्मदिन, जानिए बीते पलों की खट्टी-मीठी बातें

मुंबईः बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है. इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ था. इमरान बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं खास बातें. उनके पिता अनवर हाशमी एक्टर रह चुके हैं और उनकी मां माहिरा हाशमी  डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन थीं. महेश और मुकेश भट्ट उनके मामा हैं और पूजा, आलिया, मोहित सूरी इनके कजिन हैं.

 इमरान हाशमी

इमरान फिल्मों के साथ अपनी किसिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहें. करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘फुटपाथ’ से की थी. यह फिल्म मल्टीस्टारर थी. इमरान के साथ फिल्म में बिपाशा बसु, आफताफ शिवदासनी भी थे.

इसके बाद उन्होंने 2004 में फिल्म मर्डर में काम किया. इस फिल्म से इमरान ने इंडस्ट्री में काफी धमाका किया. इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत थीं, जिनके साथ इमरान ने कई बोल्ड और किसिंग सीन किए. लेकिन फिर भी इमरान के करियर को किक नहीं मिली.

यह भी पढ़ेंः पसंद कर ली जगह, तय हो गई डेट, डेस्‍टिनेशन वेडिंग करेंगी मसक्कली

फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ इमरान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके सभी गाने बहुत सुपरहिट हुए थे. इमरान के करियर ने स्पीड पकड़ी. वहीं साल 2006 में उन्होंने परवीन शहानी से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा आर्यन हाशमी भी है.

इमरान की लाइफ में सबकुछ सही चल रहा था कि उनके बेटे को आर्यन को स्टेज कैंसर हो गया. लेकिन अब वह ठीक है. इसके बाद इमरान ने गुड बॉय बैड बॉय, द ट्रेन: सम लाइंस शुड नेवर बी क्रॉस्ड और आवारापन में काम किया. इन फिल्मों ने कोई शानदार कलेक्शन नहीं किया. साल 2008 में ‘जन्नत‘बहुत बड़ी हिट हुई.

यह भी पढ़ेंः ‘एंटरटेनमेंट की रात 2’ में कॉमेडी का जादू चलाएंगी रागिनी

2016 में मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म ‘अजहर’ में इमरान की एक्टिंग की वाहवाही हुई.

कुछ समय पहले ही इमरान ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम “ Kiss of life “ और यह किताब उनके बेटे की कैंसर से लड़ाई पर बेस्ड है.

इमरान ने फुटपाथ, मर्डर, तुमसा नहीं देखा, ज़हर, आशिक बनाया आपने, चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स, कलयुग, जवानी दीवानी -ए यूथफुल जॉयराइड , अक्सर, गैंगस्टर, द किलर, दिल दिया है, गुड बॉय बैड बॉय, ट्रेन:सम लाइन्स शुड नेवर बी क्रोस्ड, आवारापन, जन्नत, राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज़, तुम मिले, रफ़्तार 24.7, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रश, घनचक्कर, हमारी अधूरी कहानी, अज़हर में काम किया.

LIVE TV