Stock Market Today: शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहतर साबित हुई

शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहतर साबित हुआ। सेंसेक्त 593.31 अंत ऊपर बढ़ा और अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर 55,437.29 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 164.70 अंकों का उछाल आया और यह 16,529.10 अंक पर बंद हुआ। साथ ही रुपया सपाट स्तर पर रहा। इसकी कीमत में एक पैसे की मामूली बढ़त हुई और यह 74.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत भी मजबूती दिखी। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 55103.44 पर था। वहीं निफ्टी 16,387.50 के रिकॉर्ड स्तर के साथ शुरू हुआ था। वैश्विक स्तर पर बढ़त के साथ निवेशकों की आईटी ,बैंकिंग, ऑटो और बिजली शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को सेंसेक्स 54,874.10 और निफ्टी 16,375.50 के रिकॉर्ड स्तर पर था। 

इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 164.70 अंक (1.01 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज, और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई।

LIVE TV