RBI की घोषणाओं से पहले लाल निशान पर खुला बाजार

भारतीय रिजर्व बैंक की मैट्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से पहले आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ शुरु हुई।

पिछले सत्र में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70.40 अंक(0.13 फीसदी) नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.10 अंकों(0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला।

बीते सप्ताई बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया है। शुरुआती कारोबार में 1066 शेयरों में तेजी देखी गई। इसी के साथ 580 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV