सेल्फी लेते-लेते चल गई गोली, युवक की मौत
नई दिल्ली। रोहिणी के विजय विहार इलाके में पिस्टल के साथ सेल्फी लेने के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। गोली चलने के बाद वहां मौजूद उसका दोस्त वहां से भाग गया। विजय विहार थाना पुलिस हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, विजय (23) मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनु जिले के नालवा गांव के निवासी थे। वह दो साल से गोपाल विहार कॉलोनी में चाचा-चाची के पास रहकर जॉब की तलाश कर रहे थे। पड़ोसी मोनू नाम के युवक से उनकी दोस्ती हो गई थी।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश हुआ गिरफ्तार, चार साथी फरार
बताया जा रहा है कि मोनू गुरुवार रात करीब नौ बजे विजय के पास आया। कुछ देर बाद कमरे में गोली चली तो परिजन उधर दौड़े। परिजनों ने मोनू को भागते देखा। विजय अपने कमरे में खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस को सूचना देकर परिजन विजय को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को गिलानी का झटका, दिनेश्वर शर्मा से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की है। पुलिस को कमरे में विजय का मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें विजय व मोनू की पिस्टल के साथ 9 सेल्फी मिली हैं, जो वारदात से ठीक पहले ही ली गई थीं। परिजनों का आरोप है कि विजय की हत्या की गई है।