पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश हुआ गिरफ्तार, चार साथी फरार
ललितपुर| उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के टीला गांव के जंगल में गुरुवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ खूंखार बदमाश बंटी राजा उर्फ अरविंद गिरफ्तार कर लिया गया है। जंगल का फायदा उठा फरार हुए चार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ललितपुर जिले का मामला
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने शुक्रवार को बताया, “गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीला गांव के जंगल में घेराबंदी की, पुलिस का आभास होते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ चलाई गई गोली से गैंगस्टर बंटी राजा उर्फ अरविंद घायल हो गया, जिसे बाद में चलाए गए तलाशी अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है। चार अन्य बदमाश जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।”
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का ऐलान, किसानों को 72 घंटे के अंदर मिलेंगे गेहूं के दाम
उन्होंने बताया, “बदमाश बंटी ने सदर कोतवाल को निशाना बनाते हुए गोली चलाई, लेकिन बुलट प्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए है। बंटी राजा ने कुछ दिन पूर्व एक किसान की हत्या कर एक लाख रुपये की लूट की थी, उसके खिलाफ हत्या व लूट के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। “