‘नीतीश राज’ में चल रहा गुंडों का राज! ‘सुशासन बाबू’ की छवि पर लगा गहरा धब्बा?

भभुआ। बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में चयनित युवक संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

'नीतीश राज' में चल रहा गुंडों का राज! 'सुशासन बाबू' की छवि पर लगा गहरा धब्बा?

पुलिस के अनुसार, “संजय का चयन बीपीएससी परीक्षा में हुआ था, तथा कुछ ही दिनों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पद पर उसकी नियुक्ति होनी थी। संजय सुबह कानपुर से वापस लौटे थे और अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार तीन-चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।”

स्थानीय लोगों की मदद से संजय को भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

भभुआ के पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रसाद ने बताया, “मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी चैनपुर थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी मृतक के ससुराल के रिश्तेदार हैं।”

यह भी पढ़ें:- भा गया ‘बहनजी’ का साथ… तभी तो अजीत जोगी के इस ऐलान ने मचा सियासी गलियारों में तहलका!

घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:- मोदी लॉन्च करेंगे सीएसआर पोर्टल, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में होगा बदलाव

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV