J&K : सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, 1 को जिंदा पकड़ा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला के बोमई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रविवार देर रात हुए आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं एक घायल आतंकी को ज़िंदा पकड़ लिया है। हालांकि, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ अब थम चुकी है, लेकिन सेना के जवान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस.पी.वेद ने ट्वीट कर कहा, “हंदवाड़ा मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।”
कांग्रेस में राहुल गांधी राज का आगाज, आज घोषित होंगे निर्विरोध निर्वाचित
उन्सु गांव में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तीसरे आतंकवादी को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया, “अभियान अभी जारी है।”
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते शनिवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पर, रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे थे। इसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान जख्मी हो गया था।
पांच दिसंबर को भी पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम को तोड़ा था। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की आड़ में भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है।
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सीएम योगी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पिछले दिनों में कई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। कई आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
J&K: Encounter started b/w terrorists and security forces in Baramulla’s Bomai, late last night. 2 terrorists gunned down, 1 captured in injured state. Firing has stopped, search ops are still underway.
— ANI (@ANI) December 11, 2017