शाहजहांपुर : बूथ पर फायरिंग से मचा हड़कंप, फर्जी वोट डालने पहुंची 3 महिलाएं गिरफ्तार
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 07:30 बजे शुरू हो चुका है। मतदान के शुरुआती क़रीब एक घंटे के भीतर कई इलाकों में वोटिंग मशीन खराब होने से हंगामा हुआ तो कहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बीच क़रीब 11 बजे शाहजहांपुर में तक्षिला पब्लिक स्कूल की पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर ने सनसनी मचा दी है।
यूपी निकाय चुनाव : जानिए, दूसरे चरण में 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान
दरअसल, कोतवाली इलाके में तक्षशिला पब्लिक स्कूल की पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत मिलने से मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन मुस्लिम महिलाओं को फर्जी वोटिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके पास में दूसरे की ID पाई गई। वहीँ इस कार्रवाई के कुछ देर बाद तक्षशिला स्कूल पोलिंग बूथ पर बाइक सवार तीन युवकों ने खुलेआम फायरिंग की। मौके पर मौजूद पुलिस ने घेराबंदी कर दी।