बर्बाद गई 70 दिनों की मेहनत, भारत के सामने मुंह की खा गया चीन, फिर कभी नहीं करेगा ऐसी…
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत के अपने पड़ोसी देश चीन के साथ नोंक-झोंक होती चली आ रही है। चीन के लाख हेकड़ी दिखाने के बाद भी भारत उसके सामने नहीं झुका और अंत में चीन को भी पीछे हटना पड़ा। ऐसे में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रविवार को एक कार्यक्रम के जरिए बताया कि भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे डोकलाम विवाद को सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इस बात को चीन भी अच्छी तरह से समझता है।
गौरतलब है कि सिक्किम खंड में स्थित डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच पिछले लगभग 70 दिनों तक विवाद चला था और उस दौरान दोनों देशों के जवान डोकलाम में पूरे जोश और जुनून के साथ तैनात थे। चीन लगातार भारत को पीछे हटने के लिए कह रहा था और जबरन इस क्षेत्र पर अपना अधिकार जता रहा था लेकिन चीन की लाख धमकियों के बाद भी भारत पीछे नहीं हटा और चीन की चुनौतियों का सामना करता रहा। अंत में भारत के कड़े तेवर के सामने चीन को झुकना पड़ा।
सिद्धू ने ‘लगाया’ भाजपा को थप्पड़, तो शिवसेना बोली- हम तो रोज लगाते हैं चमाट
आतंकियों पर भारी हैं हमारे जवान
केंद्रीय गृह मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने चीन पर वार करने के बाद पाकिस्तान को भी आड़े हांथो लिया। उन्होंने इस मौके पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से हमारी सरकार केंद्र की सत्ता में आई है तब से लगातार भारत की ताकत में इजाफा होता जा रहै है और भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लगातार मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए लागातार आतंकियों को भेजता रहता है लेकिन हमारे जवान रोजाना पांच या दस आतंकियों को ढेर कर रहे हैं।
गृह मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद की शपथ लेने के तुरंत बाद कहा था कि हमारी सरकार हिंदुस्तान के गरीबों के लिए समर्पित है। और तो और उन्होंने अपनी इस बात को सच करके भी दिखाया। केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए जनधन योजना, उज्जवला योजना समेत तमाम सरकारी योजनाएं लागू की जिनका सीधा लाभ भारतवासियों को मिले। इस मौके पर उन्होंने देश के अति पिछड़े वर्ग के बारे में भी बात की।
हाफिज सईद पर पाकिस्तान फिर मेहरबान, नजरबंदी बढ़ाने की अपील ली वापस
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग आयोग तो बना लेकिन वह बिना किसी मतलब का रह गया। उन्होंने कहा कि हम इस आयोग को संवैधानिक रूप देंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक भारत को गरीबी से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा है और हमारी सरकार इसे हर हाल में अपने निश्चित समय में पूरा करके दिखाएगी।