SUV सेग्मेंट में शानदार एंट्री मारने को तैयार NISSAN KICKS, स्पोर्टी और हंकी लुक है खासियत

नई दिल्ली| भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में शानदार तरीके से इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें इस सेग्मेंट पर टिकी हुई है। इसी क्रम भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने देश में अपनी नई एसयूवी किक्स को प्रदर्शित किया है।

एसयूवी सेग्मेंट में शानदार एंट्री मारने को तैयार निशान किक्स, स्पोर्टी और हंकी लुक है खासियत

निसान अपनी इस एसयूवी को अगले साल 2019 में भारतीय बाजार में लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई एसयूवी को खासा मसक्यूलर लुक दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन पर खासा काम किया है।

ताकि इसे स्पोर्टी और हंकी लुक प्रदान किया जा सके। इसके लिए कंपनी ने थ्री डायमेंशनल तकनीकी का भी बखूबी सहारा लिया है।

नई निसान किक्स के बॉडी को GRAPHENE (Gravity-philicEnergy Absorbption) डिजाइन तकनीक से तैयार किया गया है। ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से कार की मजबूती और भी बढ़ गई है। इससे कार की बॉडी की मजबूती के साथ साथ भारतीय सड़कों के अनुसार इसकी ड्यूरेबिलिटी भी काफी बेहतर हो गई है।

यदि डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो निसान किक्स का वी मोशन फ्रंट ग्रील सबसे पहले आपको आकर्षित करता है। इसके अलावा इस एसयूवी में स्वेप्टबैक हेडलैम्प, एलईडी टे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैम्प, वाइड सेंट्रल एयरडैम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें फ्लोटिंग रूफ डिजाइन प्रदान किया है जिसे ब्लैक्ड आउट पीलर्स से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: वाट्सएप ला रही है तीन नये फीचर, जिनसे आपका काम हो जायेगा बहुत आसान

निसान किक्स में कंपनी ने 17 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है जो कि इस कार के साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है। इसके अलावा निसान किक्स के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इस कार में रैपराउंड टेल लाईट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। रैक्ड विंडशिल्ड, बूट पर चौड़े क्रोम स्ट्राइप, शॉर्क फिन एंटीना और एक सिल्वर स्कीड प्लेट का प्रयोग किया गया है।

एक और बात जो कि इस एसयूवी में गौर करने वाली है वो ये कि कंपनी ने निसान किक्स के पूरी बॉडी को प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग प्रदान किया है। इसके अलावा ब्लैक आॅउट ओआरवीएम और रूफ रेल इसके कुछ खास फीचर्स है।

LIVE TV