30 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल, छात्रों के लिए जारी हुआ नया आदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी स्कुलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि, पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ था, जिसे बाद में बढ़ा कर अब 28 अगस्त कर दिया गया है। 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश होने के कारण 30 अगस्त तक स्कुल बंद रहेंगे।

इसके साथ ही सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर जाना अनिवार्य रहेगा। ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा। कक्षा पांचवीं और आठवीं के छात्रों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पहले से की गई व्यवस्था पर रोक रहेगी। आईटीआई और कोचिंग सेंटरों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है इसलिए यह पहले की तरह चलती रहेंगी। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। 

LIVE TV