खुलेगी राजनीति की पाठशाला, सिखाई जाएगी नेतागिरी

राजनीतिक पाठशालालखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में एक ‘राजनीतिक पाठशाला’ खोलने जा रहे हैं। ख़ास बात ये है कि इस पाठशाला में बच्चों को नहीं बल्कि सत्ता में विराजमान बड़े-बड़े दिग्गजों को राजनीति का पाठ सिखाया जाएगा। नगर विकास मंत्रालय ने गाजियाबाद नगर निगम से जमीन ढूंढने को कह दिया है। जिसके लिए सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव भी भेजा गया है।

गाजियाबाद की मेयर आभा शर्मा ने इस मामले में खुशी जताते हुए कहा कि “इससे पहले हरियाणा में राजनीतिक पाठशाला खोली जा चुकी है। सराकर की तरफ से जैसा आदेश मिलेगा वैसे कार्यों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा”। आभा शर्मा ने कहा कि यूपी की ‘राजनीतिक पाठशाला’ के लिए गाजियाबाद का चुनाव हमारे लिए खुशी की बात है।

गुजरात में BJP के 2 अंकों में सिमटने पर बोले अखिलेश, कहा- ‘पार्टी का पतन शुरू’

गाजियाबाद के नगर आयुक्त सीपी सिंह ने बताया कि “सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव ‘पॉलिटिकल इंस्टीट्यूट’ खोलने के लिए आया है। हम लोगों ने कई जगह जमीन चिन्हित की है। सरकार को चिन्हित जमीनों की जानकारी दे दी गई है। वहीं शासन से जैसे ही इस पर अंतिम मोहर लगेगी। नगर निगम काम इस पर काम करना शुरू कर देगा”।

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रदेश में जनप्रतिनिधियों का जनता के साथ बिगड़ते व्यवहार को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। इस राजनीतिक पाठशाला में नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उन्हें जनता से किस तरह मिलना और बात करना है। इसके अलावा नेताओं को देश, विदेश आदि की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विरासतों के विषय में बताया जाएगा।

UP : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मतदान के बाद 48 घंटे तक पोल सर्वे पर रोक

नेता व आम जनता के बीच आपसी सामंजस्य को कैसे मजबूत किया जाए इसका भी पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं, उनको सियासत की एबीसीडी बताने के अलावा पहले की राजनीति में और अब की राजनीति में अंतर भी समझाया जाएगा।

LIVE TV